चमोली: चमोली पुलिस ने फिर की नशा तस्कर पर वार, डेढ़ किलो चरस के साथ एक युवक किया गिरफ्तार–

by | Dec 5, 2023 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कॉलेजों के इर्द गिर्द और वाहन चालकों को बेचता हूं चरस–

गोपेश्वर: चमोली पुलिस की ओर से नशे के ​खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को भी एक युवक को डेढ़ किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह जंगल में चरस की खेती करता था, जिसे इकट्ठा करके मैदानी क्षेत्रों में कॉलेज के आसपास के साथ ही ट्रक चालकों को ऊंचे दामों में बेचता था। चमोली पुलिस की एसओजी व कोतवाली चमोली पुलिस की टीम ने एक युवक को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी जंगल में चरस की खेती करता है जिसे वह मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचता था।

एसपी रेखा यादव ने बताया कि एसओजी व कोतवाली चमोली ने संयुक्त चेकिंग अभियान में पीपलकोटी के पास सचिन पंवार (37) निवासी गणाई तहसील जोशीमठ गिरफ्तार किया। उसके पास से एक किलो 505 किग्रा चरस बरामद किया गया। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत डेढ लाख रुपये है। एसपी ने आरोपी को पकड़ने वाली टीम को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

error: Content is protected !!