देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन में बोले मोदी, पहाड़ी टोपी, पहाड़ी वास्केट पहने थे मोदी, कहा उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है–
देहरादून: पहाड़ी टोपी, पहाड़ी वास्केट पहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री विशेष विमान से देहरादून पहुंचे। राज्यपाल के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व मंत्रियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वैश्विक निवेशक सम्मेलन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि में आकर मन धन्य हो जाता है। कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन को निकला था तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है।

मुझे खुशी है कि उस कथन को मैं लगातार पूरा होते देख रहा हूं। निवेशकों से कहा आप सभी को भी उत्तराखंड की विकास यात्रा से जुड़ने का बड़ा अवसर मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दिनों टनल से सुरक्षित निकालने के सफल अभियान पर आप सभी का अभिनंदन करता हूं। कहा मैंने उत्तराखंड की भावनाओं और संभावनाओं की निकट से देखा है। सम्मेलन में कई उद्यमी भी प्रतिभाग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निवेशकों का देवभूमि में स्वागत किया। उन्होंने सम्मेलन में कहा कि राज्य ने 44 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतारा है। इससे राज्य के लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की आवोहवा निवेशकों को खूब भा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निवेशक सम्मेलन का उद्देश्य इकॉनमी और इकोलॉजी को लेकर राज्य का समुचित विकास करना है। सीएम ने कहा कि हमने विभिन्न सेक्टर में निवेश मित्र नियुक्त किए हैं, जो पांच करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट के लिए काम करेंगे।
हमारे विश्व स्तरीय आईटीआई रुड़की, आईआईएम काशीपुर जैसे संस्थाओं से निकलने वाले भावी इंजीनियरों के लिए राज्य में ही बेहतर रोजगार का मौका मिल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द लैड ऑफ गॉड उत्तराखंड फिल्म का लुत्फ भी उठाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में डबल इंजन सरकार का मजबूत इरादा है, उत्तराखंड संभावनाओं से भरा है। ऐसी आवोहवा और शुद्ध वातावरण कहीं अन्य जगह नहीं है। सरकार गुजरात की तर्ज पर कन्वेंशन सेंटर बनाएगी। राज्य में सशक्त कानून व्यवस्था है और उद्योग मित्र नीति है।