शिक्षकों ने किया ऑनलाइन और शिक्षणेत्तर कार्यों का किया विरोध, बीआरसी, सीआरसी पद से इस्तीफा देंगे शिक्षक–
कर्णप्रयाग:जूनिहाईस्कूलशिक्षक संघ की जनपदस्तरीय बैठक खंड शिक्षाअधिकारी कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में संघ पदाधिकारियों ने उच्चीकृत विद्यालयों से व्यवस्था के नाम पर विद्यालय बंद करने की साज़िश का ध्वनि मत से विरोध और जूनियर से दीर्धकालीन व्यवस्था का विरोध किया। शिक्षकों ने ऑनलाइन कार्य और शिक्षणेत्तर कार्यों का भी विरोध किया है। निर्णय लिया गया कि जूनियर अध्यापकों द्वारा बीआरसी/सीआरसी पद इस्तीफा दिया जाएगा।
आज की बैठक के मुख्य बिंदु—
17140/- के त्वरित समाधान का प्रस्ताव पास। जिस क्रम मे श्री कुंवर जी द्वारा पुनः याचिका दायर एवं उसकी प्रगति प्रस्तुत की गई। उच्चीकृतविद्यालयो से व्यवस्था के नाम पर विद्यालय बंद करने की साज़िश का ध्वनि मत से विरोध एवं जूनियर से दीर्ध कालीन व्यवस्था का विरोध। आनलाईनकार्य/शिक्षणेत्तरकार्यो का विरोध जिस क्रम मे जूनियर अध्यापकों द्वारा BRC/CRC पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव पास। देवालBRC नियुक्ति मामले मे सदन मे जोर दार बहस तथा देवाल से बाहर नियुक्ति पर रोष के साथ देवाल से ही किसी अध्यापक को प्रभार देने का प्रस्ताव पास। राजकीय विद्यालयों के समान 5400/- ग्रेड प्राप्त अध्यापक को राजपत्रित अधिकारी धोषित करने की मांग। दिव्यांग कर्मचारियों के समान दिव्यांग शिक्षक भत्ता का लाभ देने का प्रस्ताव पास।
2011 जनगणना कार्य का उपार्जित अवकाश श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से स्वीकृत कराने का प्रस्ताव पास। दशोली/नंदानगर के श्रीमानउपशिक्षा अधिकारी महोदय के कार्य एवं व्यवहार की भर्त्सना एवं ध्वनि मत से क्रमबद्ध संवैधानिक प्रावधान का प्रयोग हेतु निर्वाचित पदाधिकारियों की टीम जनपदीय अधिकारियों से वार्ता हेतु अधिकृत। समस्त विद्यालयों हेतु प्रधानाध्यापक की पदोन्नति की मांग यदि ऐसा नहीं होता है तो राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के तर्ज पर प्रभारी प्रधानाध्यापक त्यागपत्र देने का प्रस्ताव पास। हाल मे पदोन्नति प्राप्त अध्यापक/अध्यापिका को उम्र के आधार पर आवश्यक संशोधन का प्रस्ताव पास। प्रधानाध्यापक पदोन्नति हेतु सभी ब्लाकों से आवेदन यथाशीघ्र जनपद मे भेजे जाने पर पदोन्नति करवाने का प्रयास। 17140/- प्रकरण अथवा अन्य प्रकरण पर सामान्तरसध बनाने पर कड़ी प्रतिक्रिया।
समस्त जूहा स्कूल में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति की मांग उठाई गई। इसके अलावा कई अन्य मांगों पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भुवन चन्द्र डिमरी, मंत्री दिनेश नैनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्रम चंद्रवाल, कोषाध्यक्ष हरपाल बिष्ट, संरक्षक बिन्दी लाल आर्य, मुख्य सलाहकार दिनेश कपरवान, प्रदेश संयुक्त मंत्री बिजेंद्र कुँवर, हरीश नेगी, मंजूषा पुण्डीर, मंजू नेगी, प्रमिला बिष्ट, दमयन्ती आर्य, बीना मैठाणी, कैलाश नेगी, देवानन्द रतूड़ी, अरविन्द डीडोरियाल, सर्वेश्वर सिमल्टी, शेलेंद्र पुण्डीर, कुलदीप नेगी, शम्भू कुनियाल, रणजीत गिरी, अजमान रहमान, त्रिलोक खत्री, राजेन्द्र कंसवाल, राजेश पुरोहित, शेर सिंह परमार, भगवती प्रसाद, सुरेंद्र चौहान, संजय सती, सुरेश पुजारी, बीरेन्द्र नेगी, आदि जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद चमोली की जनपदीय बैठक में उपस्थित थे।