चमोली: देवकी इंडेन गैस सर्विस ने उज्जवला योजना के 21 कनेक्शन किए वितरित–

by | Dec 11, 2023 | चमोली, रचनात्मक | 0 comments

नंदानगर क्षेत्र में बांटे महिलाओं को योजना के कनेक्शन, इन गांवों में होगा अब वितरण–

नंदप्रयाग:उज्जवला रसोई गैस योजना के तहत सोमवार को विकास खंड के सरपाणी गांव देवकी इंडेन गैस की ओर से उज्जवला गैस सिलिंडर और चूल्हे का वितरण किया गया।

ग्राम प्रधान रेखा देवी ने बताया कि गांव में मधुली देवी, ममता, सीमा, सुमनलता, सरिता देवी, स्वांरी देवी समेत 21 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। गैस सर्विस की ओर से नंदानगर विकास खंड के ग्राम पंचायत कनोल, सरपाणी, फरखेत, गुलाड़ी गांव में निर्धन परिवार की महिलाओं को उज्जवला रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे। इसी दिसंबर माह में गैस सर्विस की ओर से महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!