छह लाख बीस हजार की ठगी का है मामला, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने की पुलिस टीम को इनाम की घोषणा–
गोपेश्वर: साइबर ठगी के विरुद्ध चमोली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के नेतृत्व में पुलिस ठगी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। जनपद में ठगी के ताजा मामले में चमोली पुलिस टीम ने साइबर ठगी कर एक व्यक्ति से 620000 रुपये की ठगी करने पर आरोपी को झारखंड के नक्सलवादी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले में दूसरे आरोपी की भी पुलिस ढूंढखोज कर रही है।
14 सितंबर को नंदन सिंह, ग्राम पगना, चमोली की ओर से थाना नंदानगर में लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 9 सिंतबर को उसके साथ बाइजस ऑनलाइन क्लास में पैसे रिफंड के बहाने एनीडेस्कएप डाउनलोड करवाकर 620000 रुपये की ठगी कर ली है। थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह को सौंपी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी रेखा यादव ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
जांच में पुलिस ने पाया कि नंंदन सिंह की लाखों की रकम दुमका झारखंड के हमीद मियां और हुसैन अंसारी के बैंक खातों में ट्रांसफर हुए हैं। पर्याप्त बैंक डिटेल व सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम 14 दिसंबर को दुमका झारखंड पहुंची। पुलिस ने यहां संबंधित बैंक शाखा एचडीएफसी व एसबीआई के उन बैंक एटीएम की सीसीटीवी फुटेज निकाली, जहां से लाखों की रकम निकाली गई थी। इसके बाद पुलिस टीम थाना काठीकुंड दुमका झारखंड पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस टीम की सहायता से हमीद (55) पुत्र गफूर मिंया, निवासी बिछिया, पहाड़ी थाना काठीकुंड से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड ली। 18 दिसंबर को पुलिस ने हमीद को चमोली जिला न्यायालय में पेश किया, इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। हमीद के खाते में 210000 रुपये ट्रांसफर हुए थे। एसपी रेखा यादव ने पुलिस टीम को पच्चीस सौ रुपये इनाम के रुप में देने की घोषणा की है। टीम में नंदानगर के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल हरेंद्र, नरेश, अंकित पोखरियाल और राजेंद्र मौजूद रहे।