चमोली। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। 24 अगस्त को पुलिस की एसओजी टीम द्वारा जीरो बैंड निकट फायर स्टेशन गोपेश्वर के पास से अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र भजन सिंह, मूल निवासी ग्राम डुंगरी छिनका थाना चमोली जनपद चमोली के कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरूद्ध थाना गोपेश्वर NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।