अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एसपी रेखा यादव ने दिए नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश–
पोखरी (चमोली)। चमोली जनपद में अवैश नशे का कारोबार थम नहीं रहा है। कभी स्मैक तो कभी अंग्रेजी शराब की तस्करी हो रही है। ताजा मामले में थाना पोखरी पुलिस ने हापला पुल के समीप स्थित प्रतीक्षालय के पास चेकिंग के दौरान 35 साल के प्रमोद रावत, ग्राम डांडा, सलना, थाना पोखरी को 60 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोमवार को शाम छह बजकर दस मिनट पर चलाई।
पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ थाने में 15/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव (आईपीएस) की ओर से जनपद के समस्त थाना/चौकी/एसओजी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। पुलिस टीम में कांस्टेबल नितीश कुमार और कांस्टेबल मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।