डॉ. भीमराव आंबेडकर राष्ट्रीय फैलोशिप मिलने पर हुए सम्मानित, ग्रामीणों में रहा उत्साह, सामाजिक कार्यों का करते हैं निर्वहन–
गोपेश्वर:दशोली विकास खंड के ग्राम पंचायत मैठाणा में शिक्षक जसवंत लाल को ग्रामीणों ने सम्मानित किया। डॉ. भीमराव आंबेडकर राष्ट्रीय फैलोशिप मिलने के बाद शनिवार को गांव में पहुंचे शिक्षक जसवंत लाल का ग्राम पंचायत मैठाणा में ग्रामीणों ने उन्हें सम्मानित किया। ग्रामीणों ने उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक जसवंत लाल हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं। वे इस सम्मान के हकदार थे।
इस मौके पर ग्राम प्रधान शिव प्रसाद डिमरी, ग्राम पंचायत पलेठी के ग्राम प्रधान विक्रम सिंह, सदानंद मिश्रा, सुरेंद्र खंडूरी, विमल मैठाणी, टीका चौहान, दिनेश चंद्र, संगीता देवी, नंदी देवी, मदन मोहन, महेंद्र कुमार, हिम्मत लोहानी, प्रदीप, श्यामा कोहली, विनोद, सत्येंद्र के साथ ही कई ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान गांव की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई। गांव में एलोपैथिक चिकित्सालय खोलने, पेयजल आदि समस्याओं पर चर्चा हुई।