जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने दिए अधिकारियों को निर्देश, कई अन्य विभागों को भी दिए निर्देश–
अगस्त्यमुनि: विजयनगर में मंदाकिनी नदी पर स्थित झूला पुल ऋषिकेश के राम झूला की तरह जगमगाएगा। जिला प्रशासन इसके लिए तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने विभागीय अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिए हैं। झूला पुल विभिन्न लाइटिंग से जगमग किया जाएगा। बता दें कि विजयनगर में वर्षों पुराना झूला पुल वर्ष 2013 की आपदा में बह गया था। उस पुल से क्षेत्र के लोगों की यादें जुड़ी थी। बाद में शासन से यहां नया पुल बनाया गया है। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विजयनगर में झूलापुल के इर्द-गिर्द बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए छोटी-छोटी दुकानें भी बनाई जाएंगी। नगर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए नगर पंचायत के साथ ही जल संस्थान, ऊर्जा निगम, एनएच और ग्रामीण विभाग को निर्देशित किया गया। डीएम ने नगर में हाईवे के दोनों ओर से नालियों का निर्माण करने और अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। कहा कि हाईवे पर अड़चन पैदा कर रहे बिजली के पोलों को भी हटाया जाए। यात्रियों व अतिथियोंं के रात्रि प्रवास के लिए विश्राम गृह बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।