हक की लड़ाई:बजीर देवता के मंदिर से शुरू हुई ग्रामीणों की पदयात्रा पहुंची पल्ला जखोला गांव–

by | Jan 5, 2024 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

डुमक गांव में हुआ सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ, ग्रामीणों ने आक्रोश के साथ दी यज्ञ में आहूतियां–

जोशीमठ:डुमककलगोठ मोटर मार्ग के काम को शुरु करने को ले कर यात्रा कर रहें युवको का उरगम ग्राम पंचायत में भव्य स्वागत हुआ और मुख्य बाजार में रैली निकाली गई शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। उर्गम घाटी जोशीमठ चमोली आज उरगम घाटी में डुमकगांवके वजीर मंदिर से 1 जनवरी 2024 से चल रही पदयात्रा उरगम पहुंची और यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया । उर्गम मुख्य बाजार में रैली का आयोजन किया गया रैली में पदयात्रियों के अलावा क्षेत्रीय जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया उर्गम के युवक मंगल अध्यक्ष अभिजीत प्रकाश ने कहा कि सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैया से क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश है हमारी क्षेत्र की प्रमुख मांगे हैं उन मांगों के समर्थन के अलावा हमारे क्षेत्र की मुख्य समस्याओं के संबंध में सरकार का ध्यान आकृष्ट करना है उन्होंने कहा कि सैजी लग्गा मैकोटवेमरुस्यूंणडुमककलगोठ प्रधानमंत्री सड़क योजना शीघ्र पूरी की जानी चाहिए इसके अलावा इसके द्वितीय फेज के कार्य किलोमीटर जीरो से प्रारंभ किए जाने चाहिए, उर्गमभरकीभेंटापिलखीग्वाणाअरोसी से एक सड़कथैग गांव तक सरकार को स्वीकृत करना चाहिए यह मांग हम लंबे समय से कर रहे हैं इसके लिए पिछले वर्ष भी हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने 30 से अधिक ग्राम प्रधानों का एक ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजा उस पर भी सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की जो चिंता का विषय है हमारे क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के आधा दर्जन से अधिक पुल बना रहे हैं वह पुल भी विगत कई सालों से पूरे नहीं हो पाए हैं । हेंलग उर्गम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किलोमीटर 2 से 4 तक एलाइनमेंट बदलने की आवश्यकता है क्योंकि यहां पर सड़क कई बार क्षतिग्रस्त हो रही है और करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान मिंकलउर्गम ने कहा कि हम आंदोलन को पूरा समर्थन देते हैं क्षेत्र में सड़क की सबसे बड़ी समस्या है इसका समाधान किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि डुमक गांव में महिलाएं युवा बुजुर्ग अपना खेती का काम छोड़कर आंदोलन कर रहे हैं और वह भी सड़क के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है हमारे क्षेत्र में भी भेंटाभरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम 2019 से चल रहा है आज तक पूरा नहीं हो पाए हैं और यहां भी गीरावांसा तक सड़क का कार्य पूरा किया जाना चाहिए इस सड़क में दो महत्वपूर्ण पुल है असेली,गरसा गधेरे पर क्षेत्रीय संगठन कई बार इन मुद्दों को सरकार के सामने उठाता रहे है और इन मुद्दों के हल नहीं निकलते हैं तो हम लोग अपने क्षेत्र में विशाल रैली के अलावा जिला मुख्यालय प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर जहां रैली का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रशासन के खिलाफ मुरादाबाद क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे और राज्य सरकार को होश में आने के लिए जनता ने आवाज उठाई इसके अलावा लोगों ने कहा कि इस लड़ाई को हम आगे तक ले जाएंगे जब तक जीत नहीं हो पायी,

इस में बैठक में समर्थन देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के रघुवीर सिंह नेगी कन्हैया महर कुलदीप सिंह चौहान ग्राम अध्यक्ष वडगिडा संगीता देवी, अनीशा राणा महिला मंगल अध्यक्ष वडगिडा नवीन सिंह नेगी किशन सिंह प़ंवार, संजय सिंह नेगी अकी भण्डारी, योगेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान बहादुर सिंह रावत सहित कई लोगों ने आंदोलन में भागीदारी की आंदोलन को समर्थन देने वालों में रघुवीर सिंह रावत पूर्व प्रधान ल्यांरी थैणा, सयन सिंह नेगी भूतपूर्व सैनिक वन पंचायत के पूर्व सरपंच वीरेश्वर नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष गोदावरी देवी ल्यांरी थैणा,वौणी देवी सलना पूर्व देवी सलना ग्राम अध्यक्ष पुष्पा देवी महिला मंगल अध्यक्ष का पूर्व वन पंचायत सरपंच यशवंत सिंह पंवार सलना प्रकाश पंवार वन पंचायत सरपंच ल्यांरीथैणाहहित कई लोगों ने पदयात्रा दल को अपना समर्थन दिया।

आज उर्गम मैं रैली का नेतृत्व ग्राम प्रधान उर्गममिंकल कल देवी एवं महिला मंगल अध्यक्ष अनीशा राणा, अभिजीत प्रकाश सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवक मंगल अध्यक्ष ने किया। सरकार की नींद खुलेगी शुद्ध बुद्धि यज्ञ में जहां क्षेत्रीय विधायक, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों जिला प्रशासन की शुद्ध बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया कि सैजी लग्गा मैकोटवेमरुस्यूंणडुमककलगोठसड़क का काम शीघ्र शुरू करे और 2019 के एलाइनमेंट के आधार पर करें। पदयात्रा में अंकित सिंह भण्डारी, योगम्वर सिंह नेगी, विनोद सिंह सनवाल, अभिषेक सिंह सनवाल, अभिषेक सिंह सनवाल आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!