आक्रोश:डुमक गांव के ग्रामीणों ने भू वैज्ञानिक दीपक हटवाल का पुतला फूंका–

by | Jan 10, 2024 | आंदोलन, चमोली, सड़क | 0 comments

कहा- 2022 में हुई भूगर्भीय सर्वे भी पीएमजीएसवाई की सुविधा अनुसार बनाई, पढ़ें, ग्रामीणों ने अब लिया ये निर्णय–

जोशीमठ:सैंजी लग्गा मैकोट-बेमरु-डुमक-कलगोठ सड़क को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। बुधवार को ग्रामीणों ने भू वैज्ञानिक दीपक हटवाल का पुतला आग के हवाले किया और जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं, मांग को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक धरना बुधवार को 15वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने 18 जनवरी को क्षेत्र के अन्य गांवों के ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर विशाल जुलूस प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए गांव-गांव से जनसमर्थन जुटाया जा रहा है। कहा गयगा कि जब तक सैंजी लग्गा मैकोट-बेमरु-डुमक-कलगोठ सड़क का एलाइमेंट नहीं बदला गया, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।

ग्रामीणों ने कहा कि साल 2022 में डुमक गांव के समीप सड़क के लिए भूगर्भीय रिपोर्ट तैयार की गई थी, जो गांव के हित में नहीं थी। यह रिपोर्ट पीएमजीएसवाई की सुविधानुसार बनाई गई है, जिसका ग्रामीण विरोध करते हैं।

गांव-गांव में जनसमर्थन जुटाने में लगे ग्रामीण-

वहीं, ग्रामीणों की पदयात्रा बुधवार को झड़ेता, बजनी, काना और कुंडखेत में पहुंची। ग्रामीणों ने इन गांवों में सड़क निर्माण के लिए जनसमर्थन जुटाया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह सनवाल, कल्प क्षेत्र विकास समिति के लक्ष्मण सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह, अंकित सिंह, चंद्रमोहन, लक्ष्मी, गोदांबरी आदि ने कहा कि अब पीछे नहीं हटेंगे।

error: Content is protected !!