चमोली: सड़क सुधारीकरण कार्य को लेकर खैनुरी गांव के ग्रामीणों का दसवें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन–

by | Jan 14, 2024 | आंदोलन, चमोली, सड़क | 0 comments

डुमक गांव के ग्रामीणों का आक्रोश भी नहीं हो रहा कम, जन समर्थन जुटाने में लगे ग्रामीण —

चमोली: अपर चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग की दशा को सुधारने की मांग को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन रविवार को दसवें दिन भी जारी रहा। नवंबर माह में भी ग्रामीणाें ने आंदोलन किया था, तब बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी की मध्यस्थता में पीएमजीएसवाई के अ​धिकारियों ने 31 दिसंबर तक सड़क सुधारीकरण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक भी सड़क का सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं होे पाया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क का सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं हो जाता आंदोलन जारी रखा जाएगा। रविवार को अनशन पर बैठने वालों में अंजू देवी, विनीता देवी, शांति देवी, भावना देवी, जसवंती देवी, खीम सिंह, विरेंद्र सिंह, गोविंद खत्री, गोविंद सिंह नेगी, मातवर सिंह, नैन सिंह, संजय ​सिंह, अनिल सिंह, सोबत सिंह, पान सिंह के साथ ही कई ग्रामीण मौजूद रहे।

सड़क सुधारीकरण के लिए प्रदर्शन करते ग्रामीण-

इधर, डुमक गांव में भी ग्रामीणों का सड़क निर्माण की मांग पर रविवार को भी क्रमिक धरना जारी रहा। ग्रामीण गांव-गांव में पदयात्रा कर समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं।

error: Content is protected !!