कलगोठ गांव के ग्रामीण भी आंदोलन के लिए कूदे, कहा समरेखण बदला तो आंदोलन कर देंगे, पढ़ें पूरी खबर–
गोपेश्वर:सैंजी लग्गा-मैकोट-बेमरु-डुमक-कलगोठ सड़क निर्माण को लेकर बृहस्पतिवार को डुमक गांव के साथ क्षेत्रीय जनता का विशाल जुलूस प्रदर्शन गोपेश्वर नगर से होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचा। ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने यहां धरना-प्रदर्शन किया। गांवों से भाणे भंकोरे के साथ ग्रामीण प्रदर्शन में आए थे। कहा गया कि वर्ष 2019 के समरेखण के आधार पर सड़क का निर्माण कार्य हो। वर्तमान में किए गए समरेखण को शीघ्र निरस्त किया जाए। ऐसा नहीं करने पर ग्रामीणों ने विधान सभा तक पदयात्रा शुरू करने का एलान किया है।
बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी भी आंदोलनकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ग्रामीणों के बीच पहुंचे और ग्रामीणों की मांग सुनीं। डीएम ने कहा कि भू वैज्ञानिकों के दिशा निर्देशन में ही समरेखण तैयार किया गया है। इसे हम बदल नहीं सकते हैं। यदि ग्रामीण इसे बदलवाना चाहते हैं तो शासन को लिखा जाएगा।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह सनवाल, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, ब्लॉक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार, दशोली की प्रमुख विनीता देवी, ग्राम प्रधान संजय राणा, लक्ष्मण सिंह नेगी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी, सीमा असवाल, धीरेंद्र गरोड़िया, माणा के प्रधान पीतांबर मोल्फा, भरत सिंह कुंवर, कालिकानंद सरस्वती, महादेव भट्ट के साथ ही कई लोगों ने जनसभा को संबोधित किया।
इधर, कलगोठ गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ को सौंपे ज्ञापन में सड़क का समरेखण न बदलने की मांग उठाई है। कहा गया कि जिस समरेखण को तैयार किया गया है, उसी आधार पर सड़क का निर्माण कार्य आगे बढ़ाया जाए, ऐसा न करने पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।