डुमक गांव के ग्रामीणों ने फिर से शुरू किया क्रमिक धरना, 21 जनवरी को गोपेश्वर से देहरादून विधानसभा के लिए पदयात्रा शुरू करने का लिया निर्णय–
जोशीमठ:सैंजी लग्गा मैकोट-बेमरु-डुमक-कलगोठ सड़क को लेकर डुमक गांव के ग्रामीणों ने आंदोलन जारी रखा है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को भी गांव में क्रमिक धरना दिया। ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2019 के समरेखण के आधार पर शुरू करने की मांग पर अडिग हैं। ग्रामीण जिला प्रशासन के रुख से नाराज हैं।
असंतुष्ट ग्रामीणों ने 21 जनवरी से गोपेश्वर से देहरादून विधानसभा तक पदयात्रा शुरू करने का एलान किया है। ग्रामीणों ने कहा कि 28 जनवरी को सुभाष चंद्र बोष की जयंती पर देहरादून के गांधी पार्क में धरना शुरू किया जाएगा। इस मौके पर डुमक संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह, बेलमती देवी, अनसूया सिंह, दिलवत, चंद्रमोहन, भवान सिंह, ताजवर सिंह, गंगा सिंह, भुवन सिंह, रमेश सिंह के साथ ही कई ग्रामीण मौजूद रहे।