मैदानी क्षेत्रों में ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके, दो दिन और करना होगा सामना–
देहरादून: उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप जारी है। चारों ओर कोहरा छा जाने से लोग परेशान हो उठे हैं। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। मौसम विभाग ने दो दिन और कोहरे की आशंका जताई है।
कोटद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली है। चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, श्रीनगर, टिहरी जनपद में लोग गुनगुनी धूप का आनंद ले रहे हैं। हालांकि सुबह और शाम को शीतलहर का प्रकोप जारी है।