पुलिस प्रशासन से की क्षेत्र में शराब के विरोध में छापेमारी करने की मांग, कहा-चाय से लेकर राशन की दुकानों में हो रही शराब की बिक्री–
गोपेश्वर: मंडल घाटी के देवलधार में चाय से लेकर राशन की दुकानों में अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है। इस ओर न तो आबकारी विभाग की कार्रवाई हो रही है और ना ही पुलिस प्रशासन की। जिससे शराब का कारोबार खूब चल रहा है।
मंगलवार को क्षेत्र की महिलाओं ने गोपेश्वर थाने में आकर पुलिस को इसकी सूचना दी। कहा कि शराब के अवैध कारोबार से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला ने जल्द क्षेत्र में अवैध शराब के विरोध में छापेमारी करने का आश्वासन दिया है। महिलाओं ने थाने में दिए ज्ञापन में कहा कि क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब का अत्यधिक बोलबाला हो गया है। चाय से लेकर राशन की दुकानों में अवैध रुप से अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई न होने से अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है। महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र के युवा नशे के शिकार हो रहे हैं। इससे क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है।