यहां आई दिक्कत, पढ़ें कब आएगा नलों पर पानी, लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए होना पड़ रहा परेशान–
गोपेश्वर: अमृत गंगा पेयजल योजना पर पेयजल सप्लाई ठप पड़ गई है। मंडल घाटी में पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से पेयजल किल्लत बढ़ गई है। जल संस्थान के अधिकारियों ने शुक्रवार को देर शाम तक पानी की सप्लाई सुचारु करने की बात कही है।
इधर, घरों में पीने का पानी समाप्त होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग बाजार से विस्लरी की बोतल के पानी से पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं। यदि शाम तक भी पानी की सप्लाई नहीं होती है तो लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। स्थानीय जनता ने जल संस्थान से शीघ्र पेयजल सप्लाई सुचारु करने की मांग की है। मुख्य नगर से कोठियालसैंण तक टेंकर से पानी की सप्लाई करने की मांग भी की गई है।