सराहनीय: पीयूष और ज्योति बुगाणा को ​मिला इस वर्ष का स्व. महानंद भट्ट स्मृति पुरस्कार–

by | Jan 26, 2024 | रचनात्मक, रूद्रप्रयाग, शिक्षा | 0 comments

जीआईसीपठालीधार में गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने पर हुए पुरस्कृत–

अगस्त्यमुनि: विकास खंड के वि​भिन्न विद्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार में आयोजित समारोह में सेवानिवृत चीफ फार्मेसिस्ट जगदंबा प्रसाद भट्ट मुख्य अति​थि रहे। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही परिषदीय परीक्षा-2023 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वाेच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्वर्गीय महानंद भट्ट स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस क्रम में इंटरमीडिएट में पीयूष रावत पुत्र महिपाल सिंह रावत, ग्राम सिनघाटा, (444/500-88.8 प्रतिशत) को पुरस्कार रा​शि 1100 रुपये (एक हजार एक सौ रुपये) और हाईस्कूल में छात्रा ज्योति बुगाणा पुत्री देवेंद्र सिंह बुगाणा, ग्राम डांगी, पठालीधार (401/500-80.2 प्रतिशत) को पुरस्कार रा​शि 1100 (एक हजार एक सौ रुपये) प्रदान किए गए। जगदंबा प्रसाद भट्ट और सर्वेशानंद भट्ट ने दोनों अव्वल छात्र-छात्रा को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


अव्वल छात्र के परिजनों को पुरस्कार रा​शि सौंपते जगदंबा प्रसाद भट्ट-

इस मौके पर मुख्य अति​थि जगदंबा प्रसाद भटट ने विद्यालय की छात्रा ​खिलाड़ी प्रिया नेगी का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में होने पर प्रिया को भी 1100 रुपये पुरस्कार स्वरुप देने की घोषणा की। इस दौरान विद्यालय में वि​भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। विद्यालय परिवार ने पुरस्कार वितरण पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!