महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए बताई पीएम आवास योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया, कई महिलाओं ने ली भाजपा की सदस्यता–
गोपेश्वर: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से सोमवार को लखपति दीदी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कई महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ली। महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए निर्धन परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने की प्रक्रिया के बारे में बताया। भाजपा कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के लोकसभा प्रभारी पुष्कर काला ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले कई सरकारें आई और विकास योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकीं। आज योजनाएं धरातल पर भी आ रही हैं और इन योजनाओं से जन-जन लाभान्वित हो रहा है।
उन्होंने महिला शक्ति को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का महिला शक्ति को लाभ पहुंच रहा है। पीएम आवास योजना से महिलाएं स्वाभिमानी, समर्थ और साहसी हुई हैं। आज महिला सशक्तिकरण का सपना साकार हुआ है।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, महामंत्री कुलदीप वर्मा, ज्योति मैठाणी, विधायक अनिल नौटियाल, भूपाल राम टम्टा, पूर्व अध्यक्ष रघुवीर रावत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, संदीप रावत, सत्येंद्र असवाल, नंदी राणा, शशि सेमवाल, आईटी प्रकोष्ट की जिला प्रभारी वत्सला सती, पुष्पा पासवान, हरिबोधनी खत्री, कामनी टम्टा, सैनिक प्रकोष्ट के सह संयोजक कर्नल एचएस रावत, भगत सिंह बिष्ट, प्रियंका बिष्ट, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी बिष्ट, नंदन बिष्ट, चंद्रकला खंडूरी, सुशीला सेमवाल, चंद्रकला बिष्ट, दीपा पंवार, जिला पंचायत सदस्य नंदिता रावत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आशा डिमरी ने किया।