फैसला: चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बनीं रहेंगी रजनी भंडारी–

by | Jan 31, 2024 | चमोली, न्यायालय | 0 comments

नैनीताल हाईकोर्ट का फैसला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, बीते दिनों सरकार ने कर दिया था उन्हें पद से बाहर–

पोखरी: नैनीताल हाईकोट ने आदेश जारी किया है कि चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी अपने पद पर बनी रहेगी , कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी , विदित है कि प्र्रदेश की भाजपा सरकार द्बारा चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को उसके पद से हटा दिया गया था ।जिस पर नैनीताल हाईकोर्ट ने आज स्टे दे दिया है ।और रजनी भण्डारी चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बनी रहेगी ।

महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी, ,कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी,पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र नेगी, बीरेंद्र भण्डारी,फतेराम सती,प्रवल रावत,जीत सिंह नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, कनिष्ठ प्रमुख जयपाल विष्ट,महिधर पंत,कुंवर सिंह खत्री,संजय असवाल , विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुवेदार मातवर नेगी,कांग्रेस युवा मोर्चे के जिला सचिव मयंक नेगी, जगमोहन वर्तवाल,संदीप वर्तवाल, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सत्येन्द्र कण्डारी, हनुमंत कण्डारी,मंदोदरी पंत, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, जौरासी के प्रधान विनोद लाल ,किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी,

तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी,मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल,पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी ,बलराम नेगी, हर्षवर्धन चौहान, पूर्व प्रमुख नरेन्द्र रावत, शिवराज राणा , सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने नैनीताल हाईकोर्ट द्बारा रजनी भण्डारी को चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पुनह बहाल करने पर खुशी जताते हुए मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की और कहा कि विना किसी वित्तीय हानि के प्रदेश सरकार द्बारा रजनी भण्डारी को दो बार पद से हटा दिया गया था और प्र्रदेश सरकार को दोनों बार हाईकोर्ट से मूंह की खानी पड़ी आखिकार सत्य की विजय होती है ।

error: Content is protected !!