चमोली: बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, बदरीनाथ में छह फीट बर्फ जमी, चारों ओर बर्फ की चादर–

by | Feb 1, 2024 | चमोली, मौसम | 0 comments

मंडल-चोपता हाईवे, बदरीनाथ हाईवे और औलीसड़क पर बर्फ से दिक्कत बढ़ी, बर्फ के आगोश में आए गांव–

चमोली: चमोली जनपद में पिछले दो दिनों से बारिश और बर्फबारी होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। बदरीनाथ धाम के सा​थ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, गौरसों बुग्याल सहित कई अन्य क्षेत्रों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। बदरीनाथ धाम में लगभग छह फीट तक बर्फ जम गई है। तप्तकुंड से लेकर बदरीनाथ धाम परिसर तक के रास्ते बर्फ से ढक गए हैं। बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं। पर्यटन ग्राम रामणी, घूनी, निजमुला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी सहित कई गांव बर्फ के आगोश में समा गए हैं।

निजमुला घाटी के ईराणी गांव में बिछी बर्फ की चादर-

ईराणी गांव के ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी और रामणी गांव के ग्राम प्रधान सूरज पंवार ने बताया कि गांव के खेल खलियान और आम रास्ते बर्फ से ढक गए हैं। ग्रामीण ठंड से बचने के लिए अपने घरों में आग का सहारा ले रहे हैं। औली में बर्फबारी होने से पर्यटन व्यवसायों के चेहरे भी ​खिल गए हैं। औली में भी दो फीट तक बर्फ जम गई है जबकि अभी भी बर्फबारी जारी है।

बदरीनाथ धाम में बर्फबारी का नजारा-

औली सड़क पर बर्फ बिछ जाने से यहां पर्यटकों के वाहन रपट रहे हैं। जिसे देखते हुए सीमा सड़क संगठन की ओर से जेसीबी से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। मंडल-ऊखीमठ हाईवे और बदरीनाथ हाईवे पर बिछी बर्फ को हटाने का काम भी शुरू हो गया है। जोशीमठ बाजार में भी दोपहर बाद से बर्फबारी शुरू हो गई है। जबकि जोशीमठ बाजार के समीप डाडों और सुनील गांव में बर्फ जम गई है।

error: Content is protected !!