दिए निर्देश निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य समय पर करें पूरा, अधिकारियों की बैठक ली, निर्देश दिए–
गोपेश्वर (चमोली): बृहस्पतिवार को जिला सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अनुपस्थित पीएमजीएसवाई के ईई से स्पष्टीकरण तलब किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को दायित्वों का त्रुटिरहित निर्वहन करने और आदर्श आचार संहिता का पूर्णत: पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्य समय पर पूरे कर लिए जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी निर्वाचन आयोग की जारी गाइडलाइन का भलीभांति अध्ययन कर लें। विछली निर्वाचन में जो कमियां सामने आई उन्हें दूर किया जाए। लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया समय पर सुनिश्चित की जाएं। निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, व्यय लेखा एवं निगरानी व व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, एमसीएमसी आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, सीडीओ अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला सहित निर्वाचन से जुड़े नोडल सह सहायक नोडल अधिकारी आदि मौजूद थे।


