कहा, स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बावजूद भी अभी तक शुरू नहीं हो पाई नियुक्ति प्रक्रिया, प्रशिक्षिण मायूस–
देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार एक्सरे टेक्निशियन संगठन ने उनकी नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने की मांग उठाई है। उन्होंने 150 पदों पर शीघ्र वर्षवार नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से अनुरोध किया है। कहा कि पदों को बढ़ाया जाए। साथ ही बैकलॉग पदों के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग उठाई है।
एक्सरे टेक्निशियन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रबल्लभ भट्ट, संगठन के कार्यकारिणी सदस्य सुबोध तिवारी, विनोद असवाल, अंकित शर्मा, उपाध्यक्ष राजपाल रावत, सचिव पंकज सजवाण, प्रशांत जुयाल, दीपक रावत, मनीष गैरोला, अनुराग बर्त्वाल, नितेश जमलोकी, मनोज रावत, सुनील चौहान, अरुण नेगी, देवेंद्र रावत, पावन ठाकुर, भरत आदि ने कहा कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने नर्सिंग, फार्मेसिस्ट व लेबटेक्निशियन के साथ ही एक्सरे टेक्निशियन की भी वर्षवार नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक भी इस संबंध में कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है। जिससे प्रशिक्षित एक्सरे टेक्निशियन में मायूसी है। उन्होंने जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग उठाई है।