ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चोटियों में बिछी बर्फ की सफेद चादर, कड़ाके की ठंड से जीना हुआ मुहाल–
रुद्रप्रयाग: पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी से मौसम ठिठुरन भरा हो गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में ताजी बर्फ बिछी हुई है। निचले क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी, नई टिहरी, श्रीनगर, कोटद्वार, देहरादून, ऋषिकेट, हरिद्वार क्षेत्र जबरदस्त ठंड की चपेट में है।
चमोली जनपद के पाणा, ईराणी, डुमक, कलगोठ, रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली, कांडई, डोभा, डांगी, गुप्तकाशी, जामू, रविग्राम सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी से छात्र-छात्राएं भी ठंड का सामना करते हुए विद्यालयों में पहुंचे हुए हैं। कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्रामीण अपने घरों में दुबके हुए हैं। लोगों को अपने पशुओं के चारे की व्यवस्था करना भी मुश्किल बना हुआ है। पानी इतना ठंडा है कि लोग गर्म करके प्रयोग में ला रहे हैं। मवेशियों को भी गर्म पानी पिला रहे हैं। बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने से लोगों के कई काम भी अटक गए हैं।