अभिभावक संघ की बैठक हुई आयोजित, डीएम को सौंपा ज्ञापन, 15 फरवरी तक का दिया अल्टीमेटम–
गोपेश्वर (चमोली): राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर की अधिकांश भूमि को खेल विभाग को देने की सुगबुगाहट को देखते हुए अभिभावकों ने सोमवार को एक बैठक आयोजित कर भूमि देने का विरोध किया। इंटर कॉलेज के सभागार में सोमवार को अभिभावकों की बैठक। अभिभावकों ने एक स्वर में कहा कि विद्यालय के छात्रावास की भूमि खेल विभाग को हस्तांतरित करने की योजना बनाई जा रही है। इसका विरोध किया जाएगा।
कहा कि जिस छात्रावास को खेल विभाग को दिए जाने की बात चल रही है, वहां पर विद्यालय का नया छात्रावास बनाया जाना है। इसका प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। ऐसे में यदि भूमि दूसरे विभाग को दे दी गई तो छात्रावास कैसे बन पाएगा। साथ ही विद्यालय में अन्य संसाधनों के लिए जमीन की जरूरत है। कहा कि विद्यालय की कुछ जमीन पर पहले ही अतिक्रमण किया जा चुका है जिसपर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बैठक के बाद पीटीए व एसएमसी की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा है कि यदि 15 फरवरी तक विद्यालय की भूमि खेल विभाग को नहीं दिए जाने के संबंध में अवगत नहीं कराया गया तो अभिभावक आंदोलन को बाध्य होंगे। अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय की कई जमीन पहले ही अतिक्रमण किया जा चुका है। बैठक में पीटीए अध्यक्ष हरीश पुरोहित, विद्यालय की ब्रांड एंबेस्डर उषा रावत, सुनीता जोशी, संगीता बिष्ट, उर्मिला, हीरा बिष्ट सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।