स्वामी चिदानंद से की मुलाकात, हंसी-खुशी बिताए पल, सनातन धर्म पर हुई लंबी चर्चा–
देहरादून:बागेश्वर धाम के पीठाधीश आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को अपने भक्तों के साथ परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद से मुलाकात की। हंसी-खुशी पल बिताए और सनातन धर्म पर लंबी चर्चा हुई।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन धर्म के पुरोधा हैं। वे सनातन संस्कृति के अग्रदूत हैं। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मां गंगा कर पूजन और अभिषेक भी किया।