भारत के संविधान की मूल प्रति के साथ विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी–
देहरादून: मंगलवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे से विधानसभा की कार्रवाई शुरू हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री आवास से भारत के संविधान की मूल प्रति के साथ विधानसभा पहुंचे।
पूर्वाह्न सवा ग्यारह बजे मुख्यमंत्री ने यूसीसी (समान नागरिक संहिता) को सदन पटल पर रखा। इसके बाद समान नागरिक संहिता अध्ययन के लिए अपराह्लन दो बजे तक के लिए विधानसभा सदन की कार्रवाई स्थगित हो गई।