गोपेश्वर में वन विभागों के खिलाफ आयोजित होगी रैली, वन सरपंचाें ने जिलाधिकारी को सौंपा अल्टीमेटम–
गोपेश्वर: वन पंचायतों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए वन सरपंचों ने जिला मुख्यालय पर विशाल रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है। रैली 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी। मंगलवार को इसको लेकर वन सरपंचों ने जिलाधिकारी को अल्टीमेटम सौंपा है। सरपंचों ने चारों वन प्रभागों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
वन सरपंचों का कहना है कि वन विभाग सरपंचों व ग्रामीणों को विश्वास में लिए बिना मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। जबकि क्षेत्रीय ग्रामीणों को अपने जंगल की अच्छी जानकारी होती है। इसके विरोध में सभी विकाखंडों के सरपंच व ग्रामीण 12 फरवरी को गोपेश्वर बस स्टेशन से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालेंगे। ज्ञापन देने वालों में वन सरपंच परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद्र खंडूड़ी, धनवंतरी प्रसाद रतूड़ी, भगवती प्रसाद सती आदि शामिल रहे। वन सरपंचों ने सभी से एकजुटता के साथ रैली में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है।