जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ग्रामीणों ने ज्ञापन, सड़क को सुधारने के बाद आरटीओ पास कराने की मांग उठाई–
चमोली: चमोली तहसील के सबसे नजदीक की सड़क अपर चमोली-खैनुरी सड़क के सुधारीकरण की मांग को लेकर खैनुरी गांव के ग्रामीणों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। ग्रामीण पांच जनवरी से गांव के पास प्रतीक्षालय में आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक अपर चमोली-खैनुरी सड़क पर सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं हो जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि पिछले पांच साल से सड़क आपदा से बदहाल स्थिति में है।
उन्होंने शीघ्र सड़क का सुधारीकरण कार्य करने, सड़क को आरटीओ पास करने, सड़क को पीएमजीएसवाई से हटाकर लोनिवि को हस्तांतरित करने, सड़क किनारे से चमोली बाजार के लिए सप्लाई हो रही पेयजल लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने और सड़क निर्माण में ली गई ग्रामीणों की नाप भूमि का मुआवजा शीघ्र दिए जाने की मांग उठाई है। कहा गया कि प्रशासन की ओर से भी आंदोलनकारियों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। इस मौके पर रघुवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, भरत सिंह, सोबत सिंह, खीमसिंह, मनोज सिंह, जयवीर सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।