106 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा, 9177 छात्र-छात्राएं करेंगे परीक्षा में सम्मलित–
गोपेश्वर (चमोली): चमोली जनपद का शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 9177 छात्र-छात्राएं सम्मलित होंगे। राजकीय इंटर कॉलेज गडोरा और नैनीसैंण में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू होने के कारण इन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र से हटा दिया गया है। अब 106 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि आगामी 27 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। इस बार हाईस्कूल में 5057 और इंटरमीडिएट में 4120 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित होंगे। जनपद में 17 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए उडनदस्तों का गठन भी किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को लिखा जा रहा है।