मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी किए आदेश, कुमाऊं मंडलायुक्त करेंगे मामले की जांच–
देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हल्द्वानी प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। आयुक्त, कुमाऊं मंडल मजिस्ट्रेट जांच करेंगे। मुख्य सचिव ने 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि बीते आठ फरवरी को नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा व निकटवर्ती क्षेत्रों में हिंसक घटना भड़क गई थी। घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आयुक्त, कुमाऊं मंडल को इसकी जांच सौंपी गई है।