चमोली: चुनाव को देखते हुए अराजक तत्वों पर करें निरोधात्मक कार्रवाई–

by | Feb 10, 2024 | चमोली, बैठक | 0 comments

एसपी ने आपराधिक गोष्ठी में दिए गैरसैंण सत्र के तहत तैयारी पूरी करने के निर्देश, थाना प्रभारी हुए शामिल–

गोपेश्वर (चमोली): पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बैठक ली। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने सभी थाना प्रभारियों को चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने के निर्देश दिए। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ समय पर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही भराड़ीसैंण के संभावित सत्र को लेकर सभी तैयारियां समय पर पूरी करने को कहा।

एसपी ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान किए जाने वाले जुलूस प्रदर्शन की सूचनाएं एकत्रित कर समय पर उसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया व मॉनिटरिंग सेल को सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने और अफवाह फैलाकर सांमाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। इस दौरान एसपी ने विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षककर्णप्रयाग अमित सैनी, प्रतिसार निरीक्षक चमोली आनंद सिंह रावत सहित सभी थाना चौकियों के प्रभारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!