चमोली: जिला पंचायत चमोली का बजट हुआ पास, वर्ष 2024-25 के लिए 65 करोड़ 64 लाख रुपये का रखा बजट–

by | Feb 12, 2024 | चमोली, राजकाज | 0 comments

जिला पंचायत की समितियों की बैठक भी हुई आयोजित, जल जीवन मिशन पर हुई चर्चा–

गोपेश्वर। जिला पंचायत चमोली की सोमवार को जल प्रबंधन, ​शिक्षा, स्वास्थ्य अैर नियोजन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए संभावित बजट पास हुआ। समिति की सहमति पर जिला पंचायत का 65 करोड़ 64 लाख का बजट पास किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सबसे पहले जल प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें जल जीवन मिशन के कार्यों पर चर्चा हुई।


नियोजन समिति की ​बैठक में बजट पर चर्चा करतीं जिपं अध्यक्ष रजनी भंडारी व सदस्यगण-

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, सूरज सैलानी और विक्रम बर्त्वाल ने जल जीवन मिशन के कार्य में सुधार लाने की बात कही। नियोजन समिति की बैठक में जिला पंचायत के आय-व्यय और बजट पर चर्चा हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष की सहमति के बाद 65 करोड़ 64 लाख रुपये का बजट पास हुआ, जबकि गत वर्ष 61.62 लाख का बजट पास हुआ था। इस मौके पर अवतार पुंडीर, कृष्णा सिंह, अनूप चंद्र, देवी जोशी, भागीरथी देवी, मंजू देवी, डीपीआरओ राजेंद्र गुंजियाल, वित्तीय परामर्शदाता शैलेंद्र बुटोला के साथ ही जिला पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!