प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित हो रहा जन संवाद कार्यक्रम–
रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम/जन संवाद आयोजित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं उठाई। कार्यक्रम में 33 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से 16 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जयकंडी के ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में सड़क का पानी और मलबा खेतों सहित घरों में घुस जाता है, विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने पर भी पक्की नाली का निर्माण नहीं हुआ, अमसारी गांव के दयाराम भट्ट ने मुख्य बाजार में होटल के पीछे खाली पड़ी जमीन पर चिल्ड्रन पार्क निर्माण की मांग की। रौठिया गांव के गिरीश सिंह ने 2019 से 2023 के बीच विकास कार्यों की जांच आख्या मांगी, जबकि अमसारी गांव के रघुवर कुमार ने बेलणी व तिलणी नदी के समीप पैतृक भूमि आवंटन के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। अमसारी गांव की गुलाबी देवी ने वार्ड एक में नाली न बनने से फैल रही गंदगी की समस्या उठाई। बोरा गांव की लीला देवी ने पेयजल की समस्या बताई। फलासी के पंचम सिंह ने चोपता-फलासी सड़क का निर्माण पूर्ण होने के बाद भी मुआवजा न मिलने की समस्या रखी। इसके अलावा भी ग्रामीणों ने समस्या रखी।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि जनता मिलन कार्यक्रम में जो भी शिकायतें व समस्याएं दर्ज हो रही हैं उनका निराकरण समयबद्धता के साथ त्वरित गति से करना सुनिश्चत करें। इसमें किसी भी दशा में कोई विलंब न किया जाए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन समस्याओं पर स्थलीय निरीक्षण एवं मौका मुआवना किया जाना है उसमें संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ निर्धारित की गई तिथि के अनुसार स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी से जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन शिकायतों का निस्तारण एवं जो भी कार्यवाही की गई है इसकी जानकारी जिला कार्यालय एवं संबंधित शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से अवगत करवाया जाए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल का भी प्रस्तुतिकरण भी किया गया जिसमें तहसील दिवसों एवं जनता मिलन एवं अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण एवं की गई कार्यवाही के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई।
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एल-1 एवं एल-2 के स्तर पर जो भी शिकायतें लंबित हैं उनका निस्तारण तत्परता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में एल-1 पर 175 तथा एल-2 पर 45 शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित हैं। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी शीघ्रता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई न बरती जाए।