जिला पंचायत सदस्यों ने सदन में दिया धरना, मुख्य विकास अधिकारियों ने अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण–
गोपेश्वर (चमोली): मंगलवार को जिला पंचायत की बैठक हंगामेदार रही। सुबह 11 बजे जिला पंचायत सदस्य जैसे ही बैठक में पहुंचे तो उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सदस्यों ने पंचायतीराज विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर सदन में ही धरना शुरू कर दिया। इसके बाद सदस्यों व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी की बजट पर चर्चा को लेकर खूब बहस हुई। उपाध्यक्ष ने कहा कि बजट पर आम बैठक में चर्चा की जानी जरुरी है। जब चर्चा नहीं हुई तो वे बैठक का बहिष्कार कर सदन से बाहर चले गए।

इधर, सदस्यों ने कहा कि जिला पंचायत में लंबे समय से अपर मुख्य कार्याधिकारी और सहायक अभियंता का पद रिक्त चल रहा है। दो महिने से जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। ठेकेदारों के भुगतान भी रुके हुए हैं। इन्हीं मांगों के लिए जिला पंचायत सदस्य सभागार में ही मंच पर धरने पर बैठ गए। बाद में बैठक में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारीअभिनव शाह के आश्वासन पर सदस्य शांत हुए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शीघ्र कर्मचारियों के वेतन का आहरण कर लिया जाएगा। साथ ही सहायक अभियंता की व्यवस्था भी कर दी गई है। जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे जिला पंचायत की बैठक शुरू हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने सभी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों की समस्या उठाने के लिए कहा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने जिला पंचायत के बजट पर चर्चा करने के लिए कहा, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों ने विभागीय समस्याओं पर चर्चा करने की बात कही। इसी बात को लेकर भी कुछ देर तक बैठक में हंगामा मचा रहा।

जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट और विनोद नेगी ने कहा कि बीआरओ, एनएचआईडीसीएल, एनटीपीसी, टीएचडीसी, एनएच, सतलुज जल विद्युत परियोजना, एनपीसीसी, ब्रिज एंड रुफ कंपनी के अधिकारी कभी भी जिला पंचायत की बैठक में शामिल नहीं होते हैं। इस पर सीडीओ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
सदस्य अवतार सिंह पुंडीर ने बिनायकधार-कस्बीनगर सड़क के निर्माण की मांग उठाई। नंदिता रावत ने प्राणमतिसड़क पर हुए घटिया डामरीकरण कार्य की जांच और दोबारा कार्य करने की मांग उठाई। पोखरी की ब्लाॅक प्रमुख प्रीति भंडारी ने सेरा-मालकोटी सड़क पर काम शुरू करने की मांग उठाई। इसके अलावा सदस्य विक्रम बर्त्वाल, देवी जोशी, सूरज सैलानी ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाई। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को बैठक में उठीं समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।