कार्रवाई: अनुपस्थित चल रहे इस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी सेवा समाप्ति–

by | Feb 17, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

उच्च ​शिक्षा सचिव ने दिया पंद्रह दिन का अल्टीमेटम, 2022 से महाविद्यालय नहीं पहुंच रहे प्रोफेसर–

नंदानगर (चमोली): राजकीय महाविद्यालय नंंदानगर में राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोमिता शर्मा के लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर उनकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली ने संबंधित प्रोफेसर को नोटिस जारी करते हुए कहा कि पंद्रह दिनों के भीतर उनके महाविद्यालय में उपस्थित न होने की स्थिति में उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ.मोमिता शर्मा एक नवंबर 2022 से विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इधर, राजनीति विज्ञान में ​शिक्षक की तैनाती न होने से छात्र-छात्राओं को पठन पाठन में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।

error: Content is protected !!