आक्रोश: बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी बैठे धरने पर–

by | Feb 18, 2024 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

विधायक ने कहा पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण सड़कों का जल्द हो निर्माण, ग्रामीणों की मांग जायज–

पोखरी (चमोली): पोखरी में नौली-धोतीधार सड़क निर्माण को लेकर चल रहे ग्रामीणों के क्रमिक धरना कार्यक्रम में रविवार को बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी भी पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे। विधायक ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण इस सड़क का निर्माण किया जाना जरूरी है।

विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि इस सड़क की फाइल शासन में है। वह अपने स्तर से सड़क निर्माण के लिए प्रयास करेंगे। वहीं धरने पर बैठने वालों में प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह राणा, गुणम के प्रधान सज्जन सिंह, मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष चौधरी, सत्येंद्र कंडारी, इंद्रेश राणा, देवराज सिंह, अनूप सिंह, जसदेव सिंह, विक्रम नेगी, संजय नेगी, हनुमंत कंडारी आदि शामिल रहे। ग्रामीणों ने आक्रोश जताया कि आंदोलन के एक सप्ताह बाद भी शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है, आंदोलन तेज कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!