दस उपद्रवी की फिर हुई गिरफ्तारी, उपद्रवी के घर पेट्रोल भी हुआ बरामद, पढ़ें अभी तक की कार्रवाई पर एक नजर–
– आठ फरवरी 2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के बाद से नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा की टीम लगातार उपद्रवियों पर कार्रवाई में लगी है।
पुलिस की ओर से विभिन्न टीमें भी गठित की गई हैं। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में अभी तक 68 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को पुलिस ने मामले से जुड़े दस अन्य उपद्रवियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक उपद्रवी के घर से पेट्रोल भी बरामद हुआ है। पकड़े गए उपद्रवियों में तस्लीम कुरेशी, वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा, मौहम्मद शुएब, अनस, अयान, अरबाज, शहराज हुसैन, मौहम्मद वसीम, नाजिम और मौहम्मदउजैर शामिल हैं।