चमोली: फिर लौटी ठंड, बदरीनाथ धाम में आधा फीट बर्फ जमीं, औली सहित चोटियां बर्फ से ढकी–

by | Feb 19, 2024 | चमोली, मौसम | 0 comments

दो दिनों से जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी, फिर कड़ाके की ठंड हुई शुरू–

चमोली: पिछले दो दिनों से उत्तराखंड फिर से कड़ाके की ठंड के आगोश में है। बदरीनाथ धाम, औली, फूलों की घाटी के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। जनपद के निचले क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। लोग अपने घरों से बाहर आने से भी परहेज कर रहे हैं।

ठंड लौट आई है। पिछले कुछ दिनों से धूप ​खिलने से मौसम में गर्माहट आने लगी थी, लेकिन अब फिर से मौसम ठंडकभरा हो गया है। बदरीनाथ धाम में आधा फीट तक बर्फ जम गई है जबकि केदारनाथ में लगभग एक फीट बर्फ जम गई है। अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ ली है। औली में भी सोमवार को जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के चेहरे ​​खिल गए हैं।

error: Content is protected !!