​शिकंजा: धामी सरकार के धाकड़ फैसले, गैंगस्टर एक्ट में होगा सख्त एक्शन–

by | Feb 21, 2024 | देहरादून, राजकाज | 0 comments

पढ़ें कैबिनेट के मुख्य फैसले, स्कूलों में घूमेगी चलती फिरती लैब, 90 हजार करोड़ के बजट को मिली मंजूरी–

देहरादून: बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिए हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह है कि मानव तस्करी, जाली कैरेंसी, बाल श्रम में भी गैंगस्टर एक्ट लगेगा। इससे जल्द आरोपियों को जमानत नहीं मिल पाएगी। इस एक्ट के अधीन बंधुआ मजदूरी, नकल आरोपी व गौवंश आरोपी शामिल होंगे। कैबिनेट मं गैंगस्टर एक्ट में संशोधन हरी झंडी दे दी है।

अब पेपर लीक करने वालों की संशो​धित एक्ट में मुसीबत बढ़ जाएगी। गैंगस्टर एक्ट किसी अपराध में न्यूनतक दो आरोपियों के शामिल होने या दो अलग-अलग मुकदमों में भी किन्हीं दो आरोपियों के नाम रिपीट होने पर लगाया जा सकता है। इसके अलावा चलती फिरती लैब भी चलेगी। कैबिनेट ने इसकी मंजूरी भी दे दी है। इसके तहत राज्य सरकार कक्षा छह से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं के लिए चलती फिरती लैब संचालित करने जा रही है।

इससे छात्र छात्राओं को अच्छी लैब मिल सकेगी। कैबिनेट ने सेवाकाल में एक बार एलटी संवर्ग के ​शिक्षकों को भी अंतर मंडलीय तबादलों की छूट दे दी है। इसके अलावा बजट में आगामी वर्ष के लिए 90 हजार करोड़ का बजट मंजूर किया गया है। सौंग और जरमानी बांध परियोजना के निर्माण कार्यों के टेंडर को मंजूरी, बांध के कैचमेंट एरिया में बोरिंग की मंजूरी भी दे दी गई है। इसके अलावा कई अन्य फैसलों पर भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।

ये हैं अन्य फैसले-

राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी

कर्मचारियों के यात्रा अवकाश पर वित्त व न्याय से लिया जाएगा परामर्श

बद्रीनाथ व केदारनाथ अस्पताल में उपकरण खरीद के टेंडर की मंजूरी

ईडब्ल्यूएस के लिए मकान बनाने पर 12 मीटर की सीमा से राहत

error: Content is protected !!