चमोली: प्रकृति ने किया बदरीनाथ धाम का बर्फ से श्रृंगार, चारों ओर धवल हुई चोटियां–

by | Feb 23, 2024 | चमोली, मौसम | 0 comments

चार दिनों बाद थम गई बर्फबारी, पाला गिरने से पड़ रही कड़ाके की ठंड, धूप ​खिली तो मिली राहत–

चमोली: चार दिनों तक चमोली जनपद में हुई बारिश और बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया है। शुक्रवार को चटख धूप ​खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। बदरीनाथ धाम में अभी भी करीब पांच फीट तक बर्फ जमीं हुई है। यहां जहां नजर दौड़ाओ वहां बर्फ की सफेद चादर बिछी है।

प्रकृति ने किया बदरीनाथ धाम का बर्फ से श्रृंगार

ऐसा लग रहा है मानों प्रकृति ने बदरीनाथ धाम का श्रृंगार कर दिया हो। बर्फबारी के बाद अब औली में भी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। पर्यटक यहां स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं। इधर, गोपेश्वर-मंडल-चोपता-ऊखीमठ हाईवे कांचुलाखर्क से आगे बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। बदरीनाथ धाम के साथ ही अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। मलारी, देश का प्रथम गांव माणा, रुद्रनाथ, फूलाें की घाटी, हेमकुंड साहिब, घांघरिया आदि जगहों पर भी बर्फ जम गई है।

error: Content is protected !!