100 मीटर दौड़ में यश और सिमरन रहे प्रथम, पुलिस मैदान में कई अन्य प्रतियोगिताएं भी हुई आयोजित–
गोपेश्वर: सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की शुक्रवार को एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। पुलिस मैदान में विद्यालय के संस्थापक राकेश गैरोला ने प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ बालक-बालिका वर्ग में यश बिष्ट-सिमरन ने प्रथम, दिलप्रीत-आनिया ने द्वितीय व एंजिल-श्रेया बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सुशोेभित, सुमित सिंह व अखिलेश, बालक-बालिका जूनियर वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सुमित-दीपिका, अक्षत रावत-तनिष्का व प्रिंस-आकांक्षा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया।
इसी प्रकार सीनियर बालक-बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में अमन सजवाण-सुहानी प्रथम, सुशोभित-आनिया द्वितीय व प्रियांशु-अनुष्का तृतीय रहे। जबकि जूनियर बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में अर्श प्रताप प्रथम, दिव्यांशु उनियाल द्वितीय व सुभम रावत तृतीय रहे। कबड्डी सीनियर वर्ग में ध्रुव, सुमित, प्रियांशु फरस्वाण, आदित्य रावत, प्रियांशु देवराड़ी, सक्षम व तनिष्क की टीम तथा खो-खो में जतिन, दीपक, अमन, आयुष नेगी, आशीष, अंकुश राणा, अखिलेष व ललित कंडवाल की टीम विजेता रहीं। जूनियर वर्ग की कबड्डी में अभिषेक, भाष्कर, अनुराग, वैभव, अंशुल, लक्ष्य व आदित्य फरस्वाण की टीम विजेता रही।
नर्सरी कक्षा की ग्लास रेस में आन्या ने प्रथम, सान्वी ने द्वितीय व विष्णु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के द्वितीय राउंड में प्रतिका, वैभवी व आथर्व ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य आशीष भट्ट, सुशीला भट्ट, जयंती नौटियाल के साथ ही कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।