ठिठुरन भरी ठंड से बेहाल हुई केदार घाटी, धूप खिली तो आई जान में जान–
फाटा(रुद्रप्रयाग): शनिवार को बारिश के साथ जो बर्फबारी हुई, उससे संपूर्ण पहाड़ में ठिठुरन बढ़ गई है। केदारघाटी में पिछले दो माह से मौसम ठंडकभरा बना हुआ है। हालांकि क्षेत्र में धूप तो खिल रही है, लेकिन ठंड इतनी पड़ रही है कि धूप का भी कोई असर नहीं हो रहा है। शनिवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी निचले क्षेत्रों तक भी पहुंच गई। गांव में चौक, खेत खलियान और आम रास्ते बर्फ से ढक गए। रात को पाला गिरने से बर्फ जम गई। अब ठिठुरन भरी ठंड पड़ रही है।
तरसाली गांव शिक्षा विभाग के कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ता जशोधरानंद सेमवाल ने बताया कि बर्फबारी के बाद धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि ठंड में पशुओं को भी पानी गरम कर पिलाना पड़ रहा है। चारे की व्यवस्था करना भी मुश्किल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही बर्फबारी हो रही थी, लेकिन शनिवार को बर्फ निचले क्षेत्रों तक आ गई है। इधर, चमोली जनपद में भी जमकर बर्फबारी हुई। पर्यटन ग्राम रामणी, घूनी, पडेरगांव, जोशीमठ के साथ ही तपोवन क्षेत्र के गांवों में भी बर्फबारी हुई है।
पोखरी ब्लॉक के मोहनखाल, ब्राह्मण थाला, नैल, कलसिर गांव में भी बारिश के साथ ही बर्फबारी हुई। उधर, ऊखीमठ ब्लॉक के मक्कूमठ, उथिंड क्षेत्र में भी बारिश और बर्फबारी हुई, हालांकि इन जगहों पर बर्फ अधिक देर तक टिकी नहीं। रविवार को धूप खिलने से ठंड से लोगों को राहत मिल गई है।