आक्रोश: हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग से ग्रामीणों और जनप्रतिनि​धियों ने उखड़वा घ​टिया निर्माण–

by | Feb 25, 2024 | आंदोलन, चमोली, सड़क | 0 comments

पीएमजीएसवाई के ​खिलाफ किया प्रदर्शन, उर्गम घाटी की लाइफलाइन पर चल रहा घटिया निर्माण हटवाया-5

गोपेश्वर। पर्यटन क्षेत्र उर्गम घाटी के गांवों को यातायात से जोड़ने वाली एकमात्र हेलंग-उर्गम सड़क पर चल रहे सुधारीकरण व निर्माण कार्यों को लेकर रविवार को स्थानीय जनता ने विरोध प्रदर्शन किया। हेलंग-उर्गम सड़क उर्गम घाटी के गांवों की लाइफलाइन है।

लेकिन पिछले लंबे समय से सड़क आपदा से बदहाल पड़ी हुई है। पीएमजीएसवाई की ओर से सड़क सुधारीकरण कार्य पर अभी तक करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन ​स्थिति जस की तस बनीं हुई है। रविवार को पीएमजीएसवाई के अ​धिशासी अ​भियंता परशुराम चमोली हेलंग-उर्गम सड़क के निरीक्षण पर गए थे, इसकी भनक स्थानीय जनप्रति​​नि​धियों को लगी तो वे नारेबाजी करते हुए सड़क पर पहुंच गए। उन्होंने घटिया निर्माण को भी हटवाया।

पीएमजीएसवाई के ​खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रामीण-

पूर्व ग्राम प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि बदहाल सड़क पर चलना मु​श्किल हो गया है। अब सड़क सुधारीकरण कार्य हो रहा है तो उसमें भी हीलाहवाली की जा रही है। स्कबर और पुश्ता निर्माण में रेत बजरी की जगह मिटटी डाली जा रही है। कहा कि घटिया निर्माण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनूप नेगी, रमेश सिंह, भोला, महेश सिंह, कन्हैया सिंह, रघुवीर सिंह नेगी, भगत सिंह झिंक्वाण के साथ ही कई ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!