चमोली: दस लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार–

by | Feb 26, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

शराब बेचने ले जा रही महिला को चेकिंग के दौरान पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार–

नंदानगर (चमोली): आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन नशे के ​खिलाफ कार्रवाई करने में लगा हुआ है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर जगह-जगह नशे के ​खिलाफ पुलिस अ​भियान चला रही है।

इसी क्रम में सोमवार को नंदानगर पुलिस थाना अंतर्गत कुमारतोली में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक महिला मंदोधरी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। महिला शराब को बिक्री के लिए ले जा रही थी। नंदानगर पुलिस थाने के प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!