पुलिस को मिली थी किसी के द्वारा जुआ खेले जाने की सूचना, 13240 रुपये भी किए गए बरामद–
पोखरी (चमोली): पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनपद में अवैध मादक पदार्थों, शराब, जुआ पर कार्रवाई करने के निर्देश चौकी व थाना प्रभारियों को दिए गए हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को सुबह सुबह पोखरी क्षेत्र के अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बीणा तल्ला बाजार में दुकान के पास जुआ खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 13240 रुपये भी बरामद हुए हैं। समस्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना पोखरी में मुकदमा अपराध संख्या 05/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए अभियुक्तों में विजय सिंह, दिगंबर सिंह, दर्शन सिंह, लक्ष्मण सिंह, देवेंद्र सिंह शामिल हैं। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार, कांस्टेबल नीतीश कुमार और कांस्टेबल विक्रम खनेड़ा मौजूद रहे।