जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना और स्वीप के नोडल अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रथ–
गोपेश्वर:दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन विभाग की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं और सक्षम एप पर पंजीकरण की जानकारी देने के लिए मंगलवार को गोपेश्वर कलेक्ट्रेट परिसर से दिव्यांग रथ रवाना किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और स्वीप के नोडल अधिकारी अभिनव शाह ने हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया।
डीएम ने बताया कि रथ में एलईडी टीवी के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधा की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सक्षम एप की जानकारी, पंजीकरण की प्रक्रिया बताने के साथ ही उन्हें एप पर पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। निर्वाचन के दिन दिव्यांग मतदाताओं को जरूरी सुविधा दी जाएगी इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, स्वीप के जिला समन्वयक कुलदीप गैरोला, सह समन्वयक डॉ. दर्शन सिंह नेगी, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल के साथ ही कई अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे।