उम्मीदों पर खरा उतरा धामी सरकार का 89 हजार करोड़ का बजट–

by | Feb 27, 2024 | देहरादून, राजकाज | 0 comments

युवा श​क्ति से लेकर गरीब कल्याण का रखा ख्याल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, सरकार युवा श​क्ति के साथ है, जानिए क्या क्या है इस बार बजट में खास–

देहरादून: विधानसभा पटल पर मंगलवार को धामी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट रखा, सरकार ने 89 हजार करोड़ का बजट पेश किया। बजट में नारी ​श​क्ति, महिला श​क्ति से लेकर युवा वर्ग का खास ध्यान रखा गया है। बजट में खटीमा में निशुल्क कोचिंग सेंटर,सरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैब, विज्ञान के केंद्र चंपावत को 3 करोड़, उदीयमान खिलाड़ी को छात्रवृत्ति के तहत 10 करोड़, राष्ट्रीय खेलों के लिए 250 करोड़,

राज्य व राष्ट्रीय युवा महोत्सव को 10 करोड़, प्रशिक्षण शिविर को 5 करोड़, खेलो इंडिया के लिए 2 करोड़, पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज भवन को दो करोड़, अल्पसंख्यकों की मुख्यमंत्री हुनर योजना के लिए 5.20 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, युवा वर्ग, औद्योगिक वर्ग, पर्यटन व सांस्कृतिक उत्थान के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है।

error: Content is protected !!