कहा- सीएचसी नंदानगर में एक्सरे मशीन तो है, पर टेक्निशियन नहीं, शिक्षकों के बिना चल रहे विद्यालय, कई मुद्दे उठाए–
नंदानगर (चमोली): नंदानगर की बीडीसी बैठक हंगामेदार रही। बृहस्पतिवार को विकास खंड सभागार में आयोजित हुई बैठक में समाज कल्याण विभाग और पीएमजीएसवाई से अधिकारी न पहुंचने पर ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्याें ने बैठक में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। बैठक में पीएमजीएसवाई के अधिशासीअभियंता ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर एक अधिकारी को भेजा था, लेकिन उनसे सदस्यों ने जब योजनाओं के बारे में पूछा तो वे बगलें झांकने लगे, जिस पर ब्लॉक प्रमुख भारती देवी फरस्वाण ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के इस रवैये से ही विकास कार्य समय पर पूरे नहीं होते हैं।
बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे ब्लॉक प्रमुख भारती देवी फरस्वाण की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक आयोजित हुई। कुछ अधिकारियों के मोजूद न होने पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि भविष्य में सक्षम अधिकारी ही बैठक में आएं। किसी कारण से प्रतिनिधि आते हैं तो पूरी जानकारी के साथ उपस्थित हों। सदस्यों ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है, कई विद्यालय शिक्षकविहीन हैं। इस पर बीईओ ने शासन से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों में शिक्षक तैनात किए जाएंगे। बिजली बिलों का समय पर भुगतान होने के बावजूद कई बिलों में विलंब शुल्क आने की शिकायत की गई।
बैठक में बीडीसी सदस्य कंचन नेगी, क्षेत्र पंचायत संगठन के अध्यक्ष शोबन सिंह ज्येष्ठ उपप्रमुख अब्बल सिंह, कुरुड़ की प्रधान रेखा गौड़, पगना की प्रधान दीपा देवी, सेमा की प्रधान ऊमा रावत, बीडीसीरामणी सती देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।