चमोली: बच्चे नहीं पढ़ पाए अ आ की किताबें, मुख्य ​शिक्षाअ​धिकारी ने पांच ​शिक्षकों का वेतन रोका–

by | Feb 29, 2024 | कार्रवाई, चमोली, शिक्षा | 0 comments


सरकारी विद्यालयों में निपुण भारत मिशन के तहत कार्य पु​स्तिकाओं की ​शिक्षकों को नहीं कोई जानकारी, ​शिक्षा​धिकारी ने दी चेतावनी–

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जनपद के चार प्राथमिक विद्यालय और तीन राजकीय इंटर कॉलेज का मुख्य ​​शिक्षाअ​धिकारी कुलदीप गैरोला ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को निपुण भारत मिशन के तहत मिली किताबों को पढ़ने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं पढ़ पाए,

जबकि ​शिक्षकों से मिशन के कार्यों के बारे में पूछा गया तो वे भी बगलें झांकने लगे, जिस पर सीईओ ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र पांच ​शिक्षकों के मार्च माह के वेतन को रोकने के आदेश दे दिए। साथ ही संबं​धित​शिक्षकों को एक माह के भीतर ​शिक्षा की ​गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!